पाठांतर

पाठांतर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाठांतर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरा पाठ, भिन्न प्रकार का पाठ

पाठांतर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • version
  • variant text, variation of text

पाठांतर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही पुस्तक की दो प्रतियों के लेख में किसी विशेष स्थल पर भिन्न शब्द, वाक्य अथवा क्रम, भिन्न भिन्न स्थलों में लिखे हुए एक ही वाक्य के कुछ शब्दों या एक ही शब्द के कुछ अक्षरों का अदल बदल, अन्य पाठ, दूसरा पाठ, पाठभेद, जैसे—अमूक दोहे के कई पाठांतर मिलते हैं
  • पाठांतर होने का भाव, पाठ का भेद, पाठभिन्नता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा