पाथर

पाथर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाथर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पत्थर'

    उदाहरण
    . एक सेवक लोह पत्र पाथर सो घस्यौ तहाँ लोह सोनो (सुवर्णं) भयौ राव जैत कौ आणि दयौ ।

पाथर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see पत्थर

पाथर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' पत्थर

पाथर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पत्थर, ओला

पाथर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रस्तर, स्लेट के समान पतले चिकने पत्थर जो मकानों की छत में लगाये जाते हैं, अथवा सीढ़ियों, सड़कों आदि में भूमि पर बिछाये जाते हैं; मकान चिनने के लिए जो पत्थर काम में आते हैं वे ढुंग कहलाते हैं न कि पाथर

पाथर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरौंडा कालिजर से दस मील दूर स्थित एक प्राचीन रियासत यहाँ पर राजवंशी राजपूतों का राज्य रहा

पाथर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पत्थर, पाषाण, शिला; ओला, उपल; (देश) दूर-दूर पर की गई बुआई

पाथर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक कठोर पार्थिव उपादान
  • आकाशमे जमल जल जे धरतीपर खसैत अछि, करका, हिन्दी ओला
  • भेल जओमे पाथर खसब "भेल काज बिगड़बा

Noun

  • stone.
  • hail.
  • failure on the verge of success.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा