paaTii meaning in hindi
पाटी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
परिपाटी , अनुक्रम , रीति
उदाहरण
. सीह छतीसी साँनलै छाके बंस छतीस । बाँके पाढी बीर रस, बरणी बिसवा बीस । - गणनादि का क्रम , जोड, बाकी गुणा, भाग आदि का क्रम
- श्रेणी , अवलि , पंक्ति , पाँत
- बला नामक क्षुप , खरैंटी
हिंदी ; संज्ञा
- लकड़ी की वह प्रायः लंवोतरी पट्टी जिसपर विद्यारंभ करनेवालै छान सुर से पाठ लेते ना लिखने का अभ्यास करते हैं , तख्ती , पाटिवा
- पाठ , सबक
-
माँग के दोनों ओर तेल, गोद या जल की सहायता से कंधा द्वारा बैठाए हुए बाल, जो देखने में बराबर मालुम हों , पट्टी पटिया
उदाहरण
. मुँडली पाटी पारन चाहै नकटी पहिरे वेसर । -
लकड़ी का वह गोला, चीपटा या चौकोर पतना बल्ला जो खाट की लंबाई के बल में दोनों ओर रहता है , चारपाई के ढाँचे में लंबाई की ओर की पट्टी , चारपाई के ढाँचे का पार्श्वभाग
उदाहरण
. जागत जाति राति सब काटी । लेत करोट सेज की पाटी । - चटाई
- शिला , चट्टान
- मछलियाँ पकड़ने के लिये बहते पानी को मिट्टी के बाँध या वृक्षों की टहनियों आदि से रोककर एक पतले मार्ग से निकालने और वहाँ पहरा बिछाने की क्रिया , क्रि॰ प्र॰— बिछाना , —लगाना
- खपरैल की नरिया का प्रत्येक आधा भाग ९
- जंती
पाटी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाटी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाटी से संबंधित मुहावरे
पाटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a thin wooden board on which children are taught to write the alphabet
- each side piece of a bedstead
- a kind of mat (e.g. शीतलपाटी)
- parting of the locks of hair on the head
- method, way
- series
- line
पाटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शीर के बालों के बीच बनी रेखा, (माँग) वह लकड़ी की पट्टी जिस पर बालकों को विद्या अभ्यास किया जाता है, खाट की लम्बाई बल की लकड़ी, मशाना पीसने की पर (सं. स्त्री.) परिपाटी, प्रणाली अंकगणित
पाटी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तख्ती; सिर के बालों के दाहिने और बायें दोनों भाग
पाटी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चारपाई के ढाँचे के दाहिने-बायें लगाई जाने वाली लकड़ियाँ या बाँस. 2. लकड़ी का पतला लम्बोतरा टुकड़ा जिस पर बच्चों को अक्षर लिखना सिखाया जाता है
पाटी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बालों की मांग रेखा
- सिर के बालों की सीधी या टेढी मांग
Noun, Feminine
-
dressing of hair, parting of the hair.
उदाहरण
. स्यूंदि-पाटी
पाटी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेत की छोटी सी टुकड़ी, काठ का स्लेट, बाल संभालना, चारपाई की लम्बवत् लकड़ी
पाटी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चंदा पौवा की तरह का एक खेल जो बारह गोटो से खेला जाता है
- लिखने के लिए लकड़ी की तख्ती, खटिया के चौखटे की बगल वाली लम्बी लकड़ी
पाटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पटली , पट्टी
- परिपाटी, प्रणाली; रीति
-
पाठ , सबक
उदाहरण
. मीत सुजान अनीत की पाटी इते पं न जानिये कोनं पढ़ाई । -
बालों की पाटी, माँग की पट्टियाँ
उदाहरण
. सीस फूल धरि पाटी पोंछत । - चारपाई की पाटी
पाटी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- चारपाई में लंबाई की ओर की पट्टी; सिर के दोनों ओर कंघी से बैठाए हुए सिर के बाल, पाटी फेराई; बच्चों के लिखने की काठ की तख्ती
- राजनैतिक दल, जमात; भोजन-नाश्ता, मनोविनोद आदि का आयोजन; पक्ष, तरफदारी, शिक्षा का पुराना तरीका जिसमें पाटियों को रटवा कर शिक्षा दी जाती थी; अंकगणित, साहित्य आदि की पाँच पाटियाँ उपलब्ध है, पाटी पढ़ावल; अंक गणित
पाटी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कारिखसँ पोतल काठक तकथी जाहि पर माटिक मोसिसँ नेना अक्षर लिखब सिखैत छल
- केसक बीचँ पृथक् कए बनाओल दू पार्श्व
- पासि
Noun
- wooden slate used formerly by children while learning alphabet.
- parting of the hair.
- rafter.
पाटी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पटिये, पापड़ बेलने का पाटा,
क्रिया
- दौड़ना।
पाटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा