सबक़

सबक़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सबक़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lesson
  • moral

सबक़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतना अंश जितना एक बार में पढ़ाया जाए, पाठ
  • शिक्षा , नसीहत, उपदेश; सीख
  • अनुभव , तजुर्बा
  • अध्ययन के समय एक बार में पढ़ाया जाने वाला अंश

    उदाहरण
    . गुरूजी ने आज चार सबक याद करने को कहा है।

  • सिखाये या सीखे जाने वाले हित के कथन
  • चेतावनी के साथ मिलने वाला दंड

सबक़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सबक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सबक़ के कुमाउँनी अर्थ

सबक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिक्षा, ज्ञान, पाठ, पुस्तक का उतना अंश जितना एक दिन में गुरु से पढ़ा जाय, सीख

सबक़ के बुंदेली अर्थ

सबक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • याद करने का अभ्यास करने के लिए दिया गया

सबक़ के मगही अर्थ

सबक

संज्ञा

  • पाठ; शिक्षा, सीख; उपदेश, ज्ञान

सबक़ के मालवी अर्थ

सबक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाठ, शिक्षा |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा