पावन

पावन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पावन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • holy, sacred
  • immaculate
  • pure
  • a suffix denoting one who or that which purifies (as पतितपावन)

पावन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धार्मिक दृष्टि से वह चीज़ जो पवित्र समझी जाती हो और दूसरों को भी पवित्र करती हो, पवित्र करने वाला, शुद्ध करने वाला

    उदाहरण
    . पावन जल।

  • पवित्र, शुद्ध, पाक

    उदाहरण
    . के प्रनवत जल जानि परम पावन फल लोभा।

  • पवन या हवा पीकर रहने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पावकाग्नि, अग्नि
  • प्रायश्चित्त, शुद्धि
  • जल
  • गोबर
  • रुद्राक्ष
  • कुट नामक औषधि
  • पीली भँगरैया, पीत भृंगराज
  • चित्रक वृक्ष, चीता
  • चंदन
  • सिह्लक, शिलारस
  • सिद्ध पुरुष
  • व्यास का एक नाम
  • विष्णु
  • संप्रदाय का बोधक, चिह्ना

सकर्मक क्रिया

  • पाना, प्राप्त करना
  • ज्ञान प्राप्त करना, अनुभव करना, जानना, समझना

    उदाहरण
    . समरथ सुभ जो पावई पीर पराई।

  • भोजन करना, आहार करना, जीमना

    उदाहरण
    . तेहि छन तहँ शिशु पावत देखा। पलना निकट गई तहँ पेखा।

  • पिलाना, पीने के लिए देना

    उदाहरण
    . जुम्हाँ को प्रीय पाछी बाहुड़इ। सोवन कचौली तोही पावस्युँ दूध।

पावन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्ध करने वाला, पवित्र करने वाला, शुद्ध, पवित्र, लोबान

पावन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्यौहार, पर्व, उत्सव, कहा. पावन गयें भसावन सैरो गयें बसंत- बे अवसर का काम, समय के बाद पर्व नहीं मिलता, सँरा बसंत के बाद अच्छा नहीं लगता

पावन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • १, शुद्ध करने वाला , पवित्र करने वाला; शुद्ध , पवित्र

पावन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पवित्र, शुद्ध

Adjective

  • pious, sacred, holy, pure.

अन्य भारतीय भाषाओं में पावन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पाक - پاک

साफ़ - صاف

ताहिर - طاہر

मुतहहिर - مطہر

पंजाबी अर्थ :

पावन - ਪਾਵਨ

गुजराती अर्थ :

पावन - પાવન

पवित्र - પવિત્ર

शुद्ध - શુદ્ધ

शुद्ध करनारुं - શુદ્ધ કરનારું

कोंकणी अर्थ :

पवित्र

पवित्र करपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा