पावर

पावर के अर्थ :

पावर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • power (as हार्सपावर)
  • electric power (as पावरलूम)

पावर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • १, पासे का वह पार्श्व जिसपर दो बिंदियाँ बनी रहती है
  • इस तरह का पासा
  • इस प्रकार के पासे को फेकने का विशेष ढंग
  • कुछ विशिष्ट क्रियाओं से उत्पन्न की जानेवाली एक शक्ति जिससे वस्तुओं में आकर्षण और अपकर्षण तथा ताप और प्रकाश होता है
  • कोई ऐसा तत्व जो कोई कार्य करता, कराता या क्रियात्मक रूप में अपना प्रभाव दिखलाता हो
  • पावर1 (सं.)
  • पासा फेंकने का एक प्रकार का ढंग या हाथ, वह शक्ति जिससे मशीनें चलाई जाती हैं, यंत्र चलानेवाली शक्ति, अधिकार, शक्ति

संस्कृत ; विशेषण

  • 'पामर'

    उदाहरण
    . तुम्ह त्रिभुवन गुर बेद बखाना । आन जीव पावर का जाना ।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार , प्रभाव , शक्ति , सामर्थ्य , बल
  • शासन , हुकूमत
  • सेना , चमु
  • बिजली आदि की वह शक्ति जिससे मशीन चलती है , यंत्रों को गतिशील करनेवाली शक्ति [को॰]

पावर के अवधी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्ति, अधिकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा