पायल

पायल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पायल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an anklet

पायल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर में पहनने का स्त्रियों का एक गहना जिसकमें घुँघरू लगे होते हैं, नूपुक, पाजेब

    उदाहरण
    . बजनी पँजनी पायलों मनभजनी पुर बाम । रजनी नींद न परति है सजनी बिन धनस्याम ।

  • तेज चलनेवाली हथिनी
  • वह बच्चा जन्म के समय जिसके पैर पहले बाहर हों
  • बाँस की सीढ़ी

पायल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पायजेब, नुपूर

पायल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पैर में पहनने का स्त्रियों का एक आभूषण

पायल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर में पहनने का एक घुँघरूदार गहना, पाजेब, नूपुर

पायल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर में पहनने का धुंघरूदार गहना, पाजेब, झांझर

पायल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों व छोटे बच्चों के पैरों का आभूषण विशेष |

Noun, Feminine

  • anklet with or without bells, an ornament for the ankles of ladies and children.

पायल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैरों में पहना जाने वाला आभूषण,नूपुर

पायल के ब्रज अर्थ

पायल्ल

  • पैर का आभूषण

स्त्रीलिंग

  • दे० 'पायजेब'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा