pacanaa meaning in hindi

पचना

  • स्रोत - संस्कृत

पचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • खाई हुई वस्तु का जठराग्नि की सहायता से रसादि में परिणत होना , भुक्त पदार्थो का रसादि में परिणत होकर शरीर में लगने योग्य होना , हजम होना , जैसे,—(क) रात का भोजन अभी तक नहीं पचा , (ख) जरा सा चूरण खा लो, भोजन पच जायगा
  • क्षय होना , समाप्त या नष्ट होना , जैसे, बाई पचना, शेखी पचना, मोटाई पचना
  • किसी चीज का मालिक के हाथ से निकलकर अनुचित रूप से किसी दूसरे के हाथ में इस प्रकार चला जाना कि फिर कोई उससे ले न सके , पराया माल इस प्रकार अपने हाथ में आ जाना कि फिर वापस न हो सके , हजम हो जाना , जैसे,—उनके यहाँ अमानत में हजारों रुपए के जेवर रखे खे, सब पच गए
  • अनुचित उपाय से प्राप्त किए हुए धन या पदार्थ का काम में आना , जैसे—उन्होंने लावारसी माल ले तो लिया पर पचा न सके, सब चोर चुरा ले गए
  • बहुत अधिक परिश्रम के कारण शरीर, मस्तिष्क आदि का गलना, सूखना या क्षीण होना , ऐसा परिश्रम होना , जिससे शरीर क्षीण हो , बहुत हैरान होना , दुःख सहना

    उदाहरण
    . ऊँचे नीचे करम धरम अधरम करि पेट ही को पचत बेचत बेटा बेटकी ।

  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में पूर्ण रूप से लीन होना , खपना , जैसे,—जरा से चावल में सारा घी पच गया

पचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पचना से संबंधित मुहावरे

  • पच मरना

    किसी काम के लिए बहुत अधिक परिश्रम करना, जी तोड़ मेहनत करना, परेशान ह्वोना , हैरान होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा