pacanaa meaning in hindi
पचना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- खाई हुई वस्तु का जठराग्नि की सहायता से रसादि में परिणत होना , भुक्त पदार्थो का रसादि में परिणत होकर शरीर में लगने योग्य होना , हजम होना , जैसे,—(क) रात का भोजन अभी तक नहीं पचा , (ख) जरा सा चूरण खा लो, भोजन पच जायगा
- क्षय होना , समाप्त या नष्ट होना , जैसे, बाई पचना, शेखी पचना, मोटाई पचना
- किसी चीज का मालिक के हाथ से निकलकर अनुचित रूप से किसी दूसरे के हाथ में इस प्रकार चला जाना कि फिर कोई उससे ले न सके , पराया माल इस प्रकार अपने हाथ में आ जाना कि फिर वापस न हो सके , हजम हो जाना , जैसे,—उनके यहाँ अमानत में हजारों रुपए के जेवर रखे खे, सब पच गए
- अनुचित उपाय से प्राप्त किए हुए धन या पदार्थ का काम में आना , जैसे—उन्होंने लावारसी माल ले तो लिया पर पचा न सके, सब चोर चुरा ले गए
-
बहुत अधिक परिश्रम के कारण शरीर, मस्तिष्क आदि का गलना, सूखना या क्षीण होना , ऐसा परिश्रम होना , जिससे शरीर क्षीण हो , बहुत हैरान होना , दुःख सहना
उदाहरण
. ऊँचे नीचे करम धरम अधरम करि पेट ही को पचत बेचत बेटा बेटकी । - एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में पूर्ण रूप से लीन होना , खपना , जैसे,—जरा से चावल में सारा घी पच गया
पचना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपचना से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा