पश्चिम

पश्चिम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पश्चिम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • पिछला, पीछे का (डिं॰)

पश्चिम के अंगिका अर्थ

पच्छिम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चिम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दिशा जिसमें सूर्य अस्त होता है

पश्चिम के कन्नौजी अर्थ

पच्छिम, पछाँह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चिम दिशा

पश्चिम के कुमाउँनी अर्थ

पच्छिम, पछों

  • पश्चिम,

    उदाहरण
    . 'पूरब- क दिन पच्छिम न्है गोछ, यो ऊँचा हिवाल बटी संध्या झुली ऐन ।

पश्चिम के गढ़वाली अर्थ

पच्छिम, पस्चिम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चिम दिशा, सूर्यास्त वाली दिशा

Noun, Masculine

  • west.

पश्चिम के बघेली अर्थ

पच्छिम

अव्यय

  • पश्चिम दिशा, पाश्चात्य सभ्यता

पश्चिम के बुंदेली अर्थ

पच्छिम

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पश्चिम दिशा सं. रूप में भी प्रयुक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा