पछीत

पछीत के अर्थ :

पछीत के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पीछे, पीछे की ओर

    उदाहरण
    . आई अगीत, पछीत गई, नित टेरत मोहि सनेह के कूकन ।

पछीत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पछीत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पछीत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकान का पिछबाड़ा, पीछे की तरफ

पछीत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घरका पिछवाड़ा; घर के पीछे वाली दीवार

    उदाहरण
    . हरि को मीत पछीत इमि, गायो बिरह बलाइ।


क्रिया-विशेषण

  • पीछे की ओर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा