pachla.Dii meaning in angika

पचलड़ी

पचलड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पचलड़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँच लड़ियों की माला या हार

पचलड़ी के हिंदी अर्थ

पचलड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला की तरह का एक आभूषण जिसमें पाँच लड़ियाँ होती हैं, एक प्रकार की माला

    विशेष
    . यह गले में पहना जाता है और इसकी अंतिम लड़ी प्रायः नाभि तक पहुँचती है। कभी-कभी प्रत्येक लड़ी के और कभी-कभी केवल अंतिम के बीचों-बीच एक जुगनू लगा रहता है। इसके दाने सोने, मोती अथवा किसी अन्य रत्न के होते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा