pachra meaning in magahi
पचरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. पचड़ा,' झंझट, बखेड़ा, झमेला, उलझन; काम में बाधा; मंतरिआ आदि द्वारा गाये जाने वाले गीत जिसमें देवता-देवी या भूत-प्रेत को बुलाते हैं, भूतप्रेत झाड़ते समय गाया जाने वाला गीत, लावनी के तर्ज पर का एक गीत
पचरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'पचड़ा'—
उदाहरण
. गावहिं पचरा मूड़ कँपावहिं, बोरलहिं सकल कमाई हो ।
पचरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपचरा के अवधी अर्थ
पचड़ा
संज्ञा
- देवी को प्रसन्न करने के लिए गीत जो ओझाई (दे०) एवं डिहबन्हई (दे०) में गाया जाता है
पचरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाड़ी को जुआँरी में बैलों के गले को निश्चित स्थान पर रखने के लिए भीतर की तरफ लगायी जाने वाली चपटी सैल, असाटी वैश्यों का एक उपवर्गीय नाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा