pachrangaa meaning in magahi

पचरंगा

पचरंगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पचरंगा के मगही अर्थ

विशेषण

  • पाँच रंगों वाला; अनेक रंग तथा बेलबूटों वाला

पचरंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • multi-coloured
  • five-coloured

पचरंगा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें भिन्न भिन्न पाँच रंग हों, पाँच रंग का या पाँच रंगों वाला
  • (कपड़ा) जो पाँच रंगों से रँगा या पाँच रंगों के सूतों से बुना हुआ हो
  • जिसमें कई या बहुत से रंग हों, कई रंगों से रंजित

    उदाहरण
    . अजब एक फूल पच- रंगा ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवग्रह आदि की पूजा के निमित्त पूरा जानेवाला चौक जिसके खाने या कोठे पचरंग के पाँच रंगों से भरे जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा