pa.Daav meaning in hindi
पड़ाव के हिंदी अर्थ
पुल्लिंग
- डेरा; शिविर; अस्थायी ठहरने का स्थान
- सेना अथवा किसी यात्रीदल के यात्रा के बीच में प्रायः रात बिताने के लिये कहीं ठहरने का भाव , यात्रीसमूह का यात्रा के बीच में अवस्थान , जैसे,—आज यहीं पड़ाव पड़ेगा , क्रि॰ प्र॰—डालना , —पड़ना
- वह स्थान जहाँ यात्री ठहरते हों , वह स्थान जो यात्रियों को ठहरने के लिये निर्दिष्ट हो , चट्टी , टिकान , जैसे,—आज हम लोग अमुक पड़ाव पर विश्राम करेंगे
- सेना, पथिकों आदि का कुछ समय के लिए रास्ते में कहीं ठहरना; टिकान; ठहराव
- चिपटे तले की बड़ी और खुली नाव जो जहाज से बोझ उता- रने और चढ़ाने के काम में आती है
-
यात्रा के समय मार्ग में ठहरने का स्थान
उदाहरण
. शाम तक हम लोग अपने पड़ाव तक पहुँच जायेंगे । - अस्थाई रूप से ठहरने का स्थान या व्यवस्था
- सैनिकों के रहने का स्थान
पड़ाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपड़ाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपड़ाव से संबंधित मुहावरे
पड़ाव के अंगिका अर्थ
पड़ाव
संज्ञा, पुल्लिंग
- सराय जहाँ यात्री ठहरते हैं
पड़ाव के अवधी अर्थ
संज्ञा
- स्थान जहाँ डेरा डाला जाय
पड़ाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मार्ग में पड़ने वाला यात्रियों के ठहरने का स्थान ; यात्रा में कहीं रुकना
अन्य भारतीय भाषाओं में पड़ाव के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पड़ाअ - ਪੜਾਅ
पड़ाओ - ਪੜਾਓ
गुजराती अर्थ :
पडाव - પડાવ
मुकाम - મુકામ
उर्दू अर्थ :
कारवाँ-सराए - کارواں سرائے
पड़ाव - پڑاؤ
कोंकणी अर्थ :
मुक्काम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा