padak meaning in hindi
पदक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का गहना जिसमें किसी देवता के पैदों के चिह्न अंकित होते हैं और जो प्रायः बालकों की रक्षा के लिये पहनाया जाता है
- पूजन आदि के लिये किसी देवता के पैरों के बनाए हुए चिह्न
- सोने चाँदी या किसी और धातु का बना हुआ सिक्के की तरह का गोल या चौकोर टुकड़ा जो किसी व्यक्ति अथवा जनसमूह को कोई विशेष अच्छा या अद् भुत कार्य करने के उपलक्ष में दिया जाता है, इसपर प्रायः दाता और गृहिता का नाम तथा दिए जाने का कारण और समय आदि अंकित रहता है, यह प्रशंसा सूचक और योग्यता का परिचायक होता है
- वह जो वेदों का पदपाठ करने में प्रवीण हो
- डग, कदम, पग
- स्थान, पद, ओहदा
- एक गोत्रप्रवर्तक ऋषि का नाम
पदक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपदक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपदक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a medal, medallion
- badge
पदक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सोने चाँदी का बना हुआ गोल या चौकोर टुकड़ा जो किसी विशिष्ट या अद्भूत कार्य करने के उपलक्ष्य में किसी व्यक्ति या समाज को दिया जाता है
पदक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी देवता के पद चिन्ह, प्रतिष्ठा, तमगा
पदक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- देवपद अंकित आभूषण विशेष ; वेदों के पदपाठ का ज्ञाता व्यक्ति; गोत्र प्रवर्तक ऋषि विशेष ; तमगा
पदक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तगमा
Noun
- medal.
पदक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तमगा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा