padam meaning in hindi
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - पद्म
पदम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पद्म'
-
बादाम की जाति का एक जंगली पेड़ , अमलगुच्छ , पद्माख
विशेष
. यह पेड़ सिंधु से आसाम तक २५०० से ७००० फुट की ऊँचाई तक तथा खासिया की पहाड़ियों और उत्तर बर्मा में अधिकता से पाया जाता है । कहीं कहीं यह पेड़ लगाया भी जाता है । इसमें से बहुत अधिक गोंद निकलता है जो किसी काम में नहीं लाया याता । इसमें एक प्रकार का फल होता है जिसमें कड़ ए बादाम के तेल की तरह का तेल निकलता है । इन फलों को लोग कहीं कहीं खाते और कहीं कहीं फकीर लोग उनकी मालाएँ बनाकर गले में पहनते हैं । यह फल शराब बनाने के लिये विलायत भी भेजा जाता है । इस वृक्ष की लकड़ी छड़ियाँ और आरायशी सामान बनाने के काम में आती है । कहते हैं, गर्भ न रहता हो तो इसकी लकड़ी घिसकर पीने से गर्भ रह जाता है, यदि गर्भ गिर जाता है तो स्थिर हो जाता हे । वैद्यक के अनुसार इसकी लकड़ी ठंढी, कड़वी, कसैली, हलकी, वादी, रक्तपित्तनाशक, दाह, ज्वर, कोढ़ और विस्फोटक आदी को दूर करनेवाली और रुचिकारक मानी गई है ।
पदम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपदम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पइ'
पदम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथों पैरों की उँगलियों में पद्म के चिन्ह, सौ की संख्या, कमल का फूल या पौधा, नील विष्णु का एक आयुधा
पदम के मालवी अर्थ
- पद्म कमल, राजसी चिह्न, पैरों के मध्य का गढ़ा।
पदम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा