padam meaning in malvi
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - पद्म
पदम के मालवी अर्थ
- पद्म कमल, राजसी चिह्न, पैरों के मध्य का गढ़ा।
पदम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पद्म'
-
बादाम की जाति का एक जंगली पेड़ , अमलगुच्छ , पद्माख
विशेष
. यह पेड़ सिंधु से आसाम तक २५०० से ७००० फुट की ऊँचाई तक तथा खासिया की पहाड़ियों और उत्तर बर्मा में अधिकता से पाया जाता है । कहीं कहीं यह पेड़ लगाया भी जाता है । इसमें से बहुत अधिक गोंद निकलता है जो किसी काम में नहीं लाया याता । इसमें एक प्रकार का फल होता है जिसमें कड़ ए बादाम के तेल की तरह का तेल निकलता है । इन फलों को लोग कहीं कहीं खाते और कहीं कहीं फकीर लोग उनकी मालाएँ बनाकर गले में पहनते हैं । यह फल शराब बनाने के लिये विलायत भी भेजा जाता है । इस वृक्ष की लकड़ी छड़ियाँ और आरायशी सामान बनाने के काम में आती है । कहते हैं, गर्भ न रहता हो तो इसकी लकड़ी घिसकर पीने से गर्भ रह जाता है, यदि गर्भ गिर जाता है तो स्थिर हो जाता हे । वैद्यक के अनुसार इसकी लकड़ी ठंढी, कड़वी, कसैली, हलकी, वादी, रक्तपित्तनाशक, दाह, ज्वर, कोढ़ और विस्फोटक आदी को दूर करनेवाली और रुचिकारक मानी गई है ।
पदम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपदम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपदम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पइ'
पदम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथों पैरों की उँगलियों में पद्म के चिन्ह, सौ की संख्या, कमल का फूल या पौधा, नील विष्णु का एक आयुधा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा