pa.Dtii meaning in hindi
पड़ती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बिना जुती हुई भूमि , पड़ी हुई जमीन , भूमि जिसपर कुछ काल से खेती न की गई हो
विशेष
. माल के कागजात में पड़ती के दो भेद किए जाते हैं— पड़ती जदीद और पड़ती कदीम । जो भूमि केवल एक साल से न जोती बोई गई हो उसको पड़ती जदीद और जो एक से अधिक सालों से न जोती बोई गई हो उसको पड़ती कदीम मानते हैं ।
पड़ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपड़ती से संबंधित मुहावरे
पड़ती के अंगिका अर्थ
पड़ती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'देखें' परती, खाली भूमि
पड़ती के मालवी अर्थ
पड़ती
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जोतने बोने योग्य वह ज़मीन जो कुछ समय से खाली पड़ी हो, जोती बोई न गई हो, पड़ी हुई या बंजर ज़मीन।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा