पड़वा

पड़वा के अर्थ :

  • अथवा - पड़िवा

पड़वा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रत्येक पक्ष की प्रथम तिथि, चान्द्र मास के किसी पक्ष की पहली तिथि, प्रतिपदा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंस का नर बच्चा, देखिए : 'पँड़वा'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाट पर रहनेवाली वह नाव जो यात्रियों को पार ले जाती है, घटहा, (लशकरी)

पड़वा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पड़वा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the first day of each lunar fortnight (also प्रतिपदा)

पड़वा के कुमाउँनी अर्थ

पड़वा

  • परिवा, प्रतिपदा, चांद्र मास की पहली तिथि, पखवाड़े की पहली तिथि, द्वितीया या दूज से पहली तिथियों

पड़वा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँद की शुक्ल अथवा कृष्ण पक्ष की पहली तिथि

Noun, Feminine

  • first day of dark half & bright half of a lunar month.

पड़वा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंस का बच्चा

पड़वा के ब्रज अर्थ

पड़वा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रत्येक पक्ष की प्रथम तिथि

  • भैंस का बच्चा

पड़वा के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिपदा, एकम तिथि, प्रत्येक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा