पगड़ी

पगड़ी के अर्थ :

पगड़ी के मालवी अर्थ

  • पगड़ी, फेंटा, पाग, दुकान, मकान भाड़े से लेने के लिये खानगी से अग्रिम दी जाने वाली एकमुश्त रकम।

पगड़ी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लंबा कपड़ा जो सिर लपेटकर बाँधा जाता है , पाग , चीरा , साफा , उष्णीष , क्रि॰ प्र॰—बँधना , —बाँधना

पगड़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पगड़ी से संबंधित मुहावरे

पगड़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुरेठा, इज्जत, सिर पर लपेटकर बांधने का कपड़ा

पगड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पगड़ी

पगड़ी के कन्नौजी अर्थ

  • सिर पर लपेटी जाने वाली कपड़े की लम्बी पट्टी, पाग. 2. दुकान आदि किराये पर देने के पूर्व भावी किरायेदार से अग्रिम ली जाने वाली रकम

पगड़ी के कुमाउँनी अर्थ

  • पगड़ी, सिर पर लपेटने वालो कपड़े की लम्बी पट्टी, पाग, मूल्य

पगड़ी के गढ़वाली अर्थ

  • साफा, पाग; अवैध रूप से पेशगी दिया जाने वाला धन

  • a turban; gratification in cash.

पगड़ी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर पर कपड़े की बॅधी मुरेठी

    उदाहरण
    . पुलिंग 'पगड़ा।

पगड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साफा, पाग

पगड़ी के ब्रज अर्थ

पगरिया, पगरी

स्त्रीलिंग

  • पाग, छोटा साफा

    उदाहरण
    . प्यार पगी पगरी पिय की ।

पगड़ी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लपेटकर सिर पर बाँधने का लंबा कपड़ा, सीट कर बँधा मुरेठा, पाग, साफा; अन्न के बटवारे या मालगुजारी में किसान को जमींदार द्वारा दी जानेवाली छूट; मकान, दुकान, जमीन अथवा अन्य ऊँचे मूल्य वाली वस्तु पर लिया जानेवाला नजराना या दलाली; क्रय-विक्रय में लिखित राशि के

पगड़ी के मैथिली अर्थ

  • दे. मुरेठा

पगड़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा