पहलवानी

पहलवानी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पहलवानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती लड़ने का काम, कुश्ती लड़ना
  • कुश्ती लड़ने का पेशा, मल्ल व्यवसाय, जैसे,— उनके यहाँ तीन पीढ़ियों से पहलवानी होती आ रही है
  • पहलवान होने का भाव, बल की अधिकता और दावँ पेंच आदि में कुशलता, शरीर, बल और दावँ पेंच आदि का अभ्यास, जैसे,—मुकाबिला पड़ने पर सारी पहलवानी निकल जायगी

पहलवानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wrestling
  • the job or profession of wrestling
  • wrestling acumen

पहलवानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती लड़ने का काम या पेशा. 2. पहलवान होने का भाव

पहलवानी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती लड़ने का काम;

    उदाहरण
    . पहलवानी कइला से देह बड़ियार रही।

Noun, Feminine

  • wrestling.

पहलवानी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पहलवान होने का भाव या पेशा

पहलवानी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा