paharii meaning in hindi
पहरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पहरेदार
- चौकीदार , रक्षक , पहरा देनेवाला
-
एक जाति जिसका काम पहरा देना होता था
विशेष
. आजकल इस जाति के लोग विविध व्यवसाय और कामधंधे में लगे हैं । परंतु प्राचीन समय में इस जाति के लोग विशेषतः पहरा देने का ही काम करते थे । गाँव में रहनेवाले पहरी अबतक अधिकतर चौकीदार ही होते हैं । वे लोग सूअर भी पालते हैं । प्रायः चतुर्वर्ण के हिंदू इनका स्पर्श किया हुआ जल नहीं पीते ।
पहरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौकीदार, प्रहरी
Noun, Masculine
- watchman.
पहरी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- पहरा देने वाला , प्रहरी, रक्षक
पहरी के मैथिली अर्थ
- पहरा कएनिहार, रक्षक
- watchman, guard.
पहरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा