पहले

पहले के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पहले के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • first (of all)
  • in the beginning
  • in olden times
  • originally
  • before
  • beforehand

पहले के हिंदी अर्थ

पहिले

अव्यय

  • आरंभ में , सर्वप्रथम , आदि में , शरू में जैसे,—यहाँ आने पर पहले आप किसके यहाँ गए ?
  • शुरू में, सर्वप्रथम
  • देशक्रम में प्रथम , स्थिति में पूर्व , जैसे,—उनका मकान मेरे मकान से पहले पड़ता है
  • नियत समय से पूर्व या आगे
  • पहले
  • कालक्रम में प्रथम , पूर्व में , आगे , पेश्तर , जैसे—(क) पहले नमकीन खा लो तब मीठा खाना (ख) यहाँ आने के पहले आप कहाँ रहते थे ?
  • देश या काल के क्रम के अनुसार प्रथम
  • बीते समय में , पूर्वकाल में , गत काल में , अगले जमाने में , जैसे—(क) पहले ऐसी बातें सुनने में भी नहीं आती थीं (ख) अजी पहले के लोग अब कहाँ हैं ?
  • प्राचीन काल में, पुराने जमाने में
  • पहली बार, सबसे पहले, सर्वपूर्व, सर्वप्रथम, औवल या पहली मरतबा, जैसे,—जब मैंने पहले पहल आपके दर्शन किए थे तबसे आप बहुत कुछ बदल गए हैं
  • काल, घटना, स्थिति आदि के क्रम के विचार से आगे या पूर्व

    उदाहरण
    . उनके मकान के पहले एक पुल पड़ता है ।

  • बहुत पुराने समय में या पूर्व काल में

    उदाहरण
    . पहले भारत विश्व शिक्षा का केन्द्र था ।

  • बीते हुए समय में

    उदाहरण
    . पहले घटी घटनाओं को यादकर वह रोने लगता है ।

  • शुरू में
  • आदि आरंभ या शुरू में, सर्वप्रथम जैसे-पहले यहाँ कोई दूकान नहीं थी
  • काल, घटना, स्थिति आदि के क्रम के विचार से आगे या पूर्व, जैसे-उनके मकान के पहले एक पूल पड़ता है

पहले के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पहले के अंगिका अर्थ

पहिले

अव्यय

  • आरम्भ में

पहले के कन्नौजी अर्थ

पहिले

अव्यय

  • आदि में, शुरू में

  • शुरू में, आदि में. 2. देश काल के अनुसार प्रथम, आगे. 3. पुराने जमाने में, अतीत काल में

पहले के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्रारंभ , सबसे पहले
  • पूर्व काल में

पहले के मगही अर्थ

पहिले

अव्यय

  • दे. 'पहिले' , पहले के लोग-पुराने जमाने के लोग

अन्य भारतीय भाषाओं में पहले के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पहिलों - ਪਹਿਲੋਂ

पहिलां - ਪਹਿਲਾਂ

गुजराती अर्थ :

शरूआतमां - શરૂઆતમાં

सौथी - સૌથી

आगळ - આગળ

पहेलां - પહેલાં

पूर्वे - પૂર્વે

उर्दू अर्थ :

पहले - پہلے

शुरु में - شروع میں

मुक़द्दमा - مقدمہ

इब्तिदा - ابتدا

कोंकणी अर्थ :

पयले

पोन्ने

पयल काळांत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा