पहनावा

पहनावा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पहनावा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dress
  • clothing
  • manner of dressing up

पहनावा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर पहनने के मुख्य मुख्य कपड़े, सिले या बिना सिले सब कपड़े जो ऊपर पहने जायँ, परिच्छद, परिधेय, पोशाक
  • सिर से पैर तक के ऊपर पहनने के सब कपड़े, पाँचो कपड़े, सिरोपाव
  • विशेष अवस्था, स्थान अथवा समाज में ऊपर पहने जानेवाले कपड़े, वे कपड़े जो किसी खास अवसर पर देश या समाज में पहने जाते हों, जैसे, दरबारी पहनावा, फौजी पहनावा, ब्याह का पहनावा, काबुलियों का पहनावा, चीनियों का पहनावा, आदि
  • कपड़े पहनने का ढंग या चोल, रुचि अथवा रीति की भिन्नता के कारण विशेष देश या समाज के पहनावे की विशेषता

पहनावा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पहनावा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहिनने के प्रधान वस्त्र, वे वस्त्र जो मुख्य अवसर पर पहिने जाते हैं

पहनावा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'पहिनावा'

अन्य भारतीय भाषाओं में पहनावा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पोशाक - پوشاک

लिबास - لباس

पंजाबी अर्थ :

पहिरावा - ਪਹਿਰਾਵਾ

गुजराती अर्थ :

पोशाक - પોશાક

लेबास - લેબાસ

वेशभूषा - વેશભૂષા

कोंकणी अर्थ :

न्हेसणां

वेशभूशा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा