pahu.nchaanaa meaning in english

पहुँचाना

पहुँचाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पहुँचाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to (cause to) reach
  • to carry
  • to transmit
  • to convey
  • to lead

पहुँचाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या व्यक्ति को एक स्थान से ले जाकर दूसरे स्थान पर प्रस्तुत करना, किसी उद्दिष्ट स्थान तक गमन कराना, उपस्थित कराना, ले जाना

    उदाहरण
    . उनका नौकर मेरी किताब पहुँचा गया। . यह ताँगा हमें स्टेशन तक पहुँचाएगा।

  • शिष्टाचार के लिए किसी व्यक्ति के संग चलकर उसे कहीं तक छोड़ने जाना, किसी के साथ इसलिए जाना जिससे वह अकेला न पड़े

    उदाहरण
    . जरा आप ही चलकर मुझे वहाँ पहुँचा आइए। . मैं मेहमान को बस स्टेशन तक पहुँचाने गया।

  • किसी को विशेष अवस्था या दशा तक ले जाना

    उदाहरण
    . उन्होंने चिकित्सा न करके अपने भाई को इस बुरी अवस्था को पहुँचा दिया। . उन्हें इस उच्च पद तक पहुँचाने वाले आप ही हैं।

  • प्रविष्ट कराना, घुसाना, बैठाना, समवाना

    उदाहरण
    . आँखों में तरी पहुँचाना, बरतन की पेंदी में गरमी पहुँचाना आदि।

  • कोई चीज़ लाकर या ले जाकर किसी को प्राप्त कराना

    उदाहरण
    . संध्या तक यह ख़बर उन्हें पहुँचा देना।

  • परिणाम के रूप में प्राप्त कराना, अनुभव कराना

    उदाहरण
    . उन्होंने अपने उपदेशों में मुझे बडा लाभ पहुँचाया। . आपकी लापरवाही ने उन्हें बहुत हानि पहुँचाई।

  • किसी विषय में किसी के बराबर कर देना, समकक्ष कर देना, समान बना देना

    उदाहरण
    . मेरे पिता ने मुझे पढ़ा-लिखाकर यहाँ तक पहुँचाया।

  • किसी को दुखी-सुखी करना, राहत देना या किसी की हानि-लाभ करना

    उदाहरण
    . बेटे ने अपना घर छोड़कर पिता को बहुत दुख पहुँचाया।

पहुँचाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा