pai.Daa meaning in magahi

पैड़ा

पैड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पैड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (अल्पा, पैड़ी) दे. 'पैंडा'

पैड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियत या नियमित रूप से कहीं आने-जाने की प्रथा, उदा०-राजों घर पैंडा मेरा, जल को होत अवेर
  • वह दूरी या रास्ता जो कोई चलकर आया हो अथवा चलने को हो, मुहा०-पंड़ा मारना = बहुत दूर तक पैदल चलते हुए जाना या कहीं पहँचना, जैसे-तुम्हारे लिए ही हम इतनी दर से पैंडा मार कर आये हैं, (किसी के) पैड़े पड़ना = (क) किसी के कार्य या मार्ग में बाधक होना या बाधा खड़ी करना, (ख) तंग या परेशान करना

पैड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा