पैड़ी

पैड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पैड़ी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सीढ़ी ; चरस खीचने के लिए बना हुआ ढलवां रास्ता

पैड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a step, stair
  • stair-case

पैड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जिसपर पैर रखकर ऊपर चढ़ें, सीढ़ी, जैसे, हर की पैड़ी
  • कुएँ पर चरसा खींचनेवाले बैलों के चलने के लिये बना हुआ ढालवाँ रास्ता
  • वह स्थान जहाँ सिंचाई के लिये जलाशय से पानी लेकर ढालते हैं, पौदर

पैड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तालाब की सीढ़ी, पीढ़ी

पैड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाएरमे पहिरबाक एक गहना

Noun

  • an ornament of feet.

पैड़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा