पैंड़ा

पैंड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पैंड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a piece
  • fragment

पैंड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तय की गई दूरी, चला हुआ रास्ता, रास्ता, पथ, मार्ग
  • घुड़सार, घुड़साल, अस्तबल
  • प्रणाली, रीति

    उदाहरण
    . गोकुल गाँव को पैंड़ो न्यारी।

पैंड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पैंड़ा से संबंधित मुहावरे

  • पैँड़े परना

    पीछे पड़ना , तंग करने के लिये साथ लगे फिरना , बार बार तंग करना

पैंड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा

पैंड़ा के बुंदेली अर्थ

पेंड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े बाँधने का स्थान, अस्तबल

पैंड़ा के ब्रज अर्थ

पैंडाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह, मार्ग
  • प्रथा
  • पानी का घड़ा रखने का स्थान, पडेली
  • घुड़साल
  • रस्सी का टुकड़ा

पैंड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रास्ता, पैदल चलने की राह, पगडंडी, देखिए : 'रहता'
  • धान की फ़सल में रबी के बीज बिखेर पर बुनने की प्रक्रिया, पैरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा