पैरा

पैरा के अर्थ :

पैरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a paragraph, para

पैरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आया हुआ कदम, पड़े हुए चरण, पौरा, जैस,—बहू का पैरा न जाने कैसा है कि जबसे आई है कोई सुख से नहीं हैं
  • एक प्रकार का कड़ा जो पैर में पहना जाता है
  • किसी ऊँची जगह चढ़ने के लिये लकड़ियों के बल्ले आदि रखकर बनाया हुआ रासता

    उदाहरण
    . मन गरूवो कुच गिरिन पै सहजै पहुँचि सकै न । याही तें लै डीठि के पैरे बाँधत नैन ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की दक्खिनी कपास जिसके पेड़ बहुत दिनों तक रहते है

    विशेष
    . इसके डंठल लाल रंग के होते हैं । रूई इसकी बहुत साफ नहीं होती, उसमें कुछ ललाईपन या भूरापन होता है । यह कपास मध्यभारत से लेकर मदरास तक होती है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का खाना जिसमें सोनार अपने काँटे बाट रखता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पयाल'

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेख का उतना अंश जितने में कोई एक बात पूरी हो जाय और जो इसी प्रकार के दूसरे अंश से कुछ जगह छोड़कर अलग किया गया हो , विशेष—जिस पंक्ति पर एक पैरा समाप्त होता है, दूसरा पैरा उस पंक्ति को छोड़कर और किनारे से कुछ हटाकर आरंभ किया जाता है
  • टिप्पणी , छोटा नोट , जैसे,—संपादक ने इस विषय पर एक पैरा लिखा है

पैरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पैरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पड़े हुए चरण

पैरा के गढ़वाली अर्थ

पैरू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारिश आदि द्वारा एक खेत की पत्थरों की दीवार का नीचे के खेत में गिरने की क्रिया

Noun, Masculine

  • falling of the retaining wall of a field in the lower field.

पैरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुनारों के औजार रखने का डिब्बा

पैरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना जोते बोयी फसल जैसे गेहूँ के खेत में बोयी गयी खेसारी;

    उदाहरण
    . खेत में पैरा करद।

Noun, Masculine

  • crop raised in an unploughed field.

पैरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • नमी युक्त धान के खेत में रब्बी फसल बिखेरना; बिना जोते-कोड़े खेत में बीज बिखेरने की प्रक्रिया (बीज छोंटकर जोतते और चौकी देते हैं, ) पगंडडी, रास्ता, किसी व्यक्ति या मवेशी के आने अथवा कोई काम या घटना के बाद एक साल के अन्दर शुभ-अशुभ लक्षण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा