पैंतरा

पैंतरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पैंतरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लयुद्ध में अथवा तलवार चलाते समय घुम फिर कर पैर रखने की मुद्रा

पैंतरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an offensive or defensive move in a wrestling bout
  • strategic move, counter-move, stratagem
  • see पैतरा

पैंतरा के हिंदी अर्थ

पैतरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार चलाने या कुश्ती लड़ने में घूम फिरकर पैर रखने की मूद्रा, वार करने का ठाट, पटा

    उदाहरण
    . कुश्तीबाज़ ने अपना पैंतरा बदलकर वार किया।

  • धूल पर पड़ा हुआ पदचिह्न, पैर का निशान, खोज
  • दाँव बदलना, जगह बदलना
  • चालाकी से भरी हुई बात या युक्ति

पैंतरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पैंतरा से संबंधित मुहावरे

  • पैंतरा बदलना

    कुश्ती या पट्टे के समय नियम के अनुसार पांव का आगे-पीछे रखना, ठाठ से खड़ा होना

  • पैंतरा भाँजना

    बार बार इधर-उधर घूमते या हटते हुए पैर जमाकर रखना और वार करने तथा बचाने के लिए हाथ घुमाना

पैंतरा के अवधी अर्थ

पयतरा

संज्ञा

  • पैंतरा

पैंतरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश्ती, युद्ध आदि में प्रतिद्वंद्वियों का भिड़ने या वार करने से पहले एक-दूसरे से बचते हुए, कलापूर्ण ढंग से घूम-फिरकर विभिन्न मुद्राओं में स्थित होना

पैंतरा के ब्रज अर्थ

पैतरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार आदि का वार बचाने के लिए कलापूर्ण ढंग से ऐसी जगह पैर रखने की मुद्रा, जहाँ से वार को रोका जा सके
  • चालाकी भरी चाल
  • चरण चिह्न

पैंतरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुश्ती, गदका, तलवार, खेल आदि में एक लय में पैर उठाने और रखने की मुद्रा

पैंतरा के मालवी अर्थ

पैतरा, पेंतरा

क्रिया-विशेषण

  • दाँव, वार

क्रिया

  • पैरों से चलकर कहीं जाने वाला, पाँव-पाँव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा