paiyaa meaning in hindi

पैया

पैया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना सत का अनाज का दाना, मारा युआ दाना, खोखला दाना

    उदाहरण
    . मातु पिता कहैं सब धन तेरो मोरे लेखै पछोरल पैया ।

  • खुब्ख, दीन-हीन

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाँस

    विशेष
    . यह पूरबी बंगाल, चटगाँव और बरमा में बहुत होता है । इसमें बड़े बड़े फल लगते हैं जो खाए जाते हैं । बंसलोचन भी इस बांस में बहुत निकलता है । यह बाँस बहुत सीधा जाता है और गाँठें भी इसंमें दूर दूर पर होती हैं । चटगाँव में इसकी चटाइयाँ बहुत बनती हैं । घरों में भी यह लगता है । इसे मूलीमतंगा और तराई का बाँस भी कहते हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पहिया'
  • 'पाँव'

    उदाहरण
    . दास गरीब दरस भए, पैयन लगी जो लाय ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा