paka.Dnaa meaning in hindi
पकड़ना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु को इस प्रकार दृढ़ता से स्पर्श करना या हाथ में लेना कि वह जल्दी छूट न सके अथवा इधर उधर जा या हिल डोल न सके , धरना , थामना , गहना , ग्रहण करना , जैसे,— (क) छड़ी पकड़ना , (ख) उसका हाथ पकड़े रहो, नींह तो वह गिर पड़ेगा , (ग) किसी वस्तु को उठाने के लिये चिमटी से पकड़ना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
- छिपे हुए या भागते हुए को पाना और अछिकार में करना , काबू में करना , गिरफ्तार करना , जैसे, चोर पकड़ना
- गति या व्यापार न करने देना , कुछ करने से रोक रखना , स्थिर करना , ठहराना , जैसे, बोलते हुए की जबान पकड़ना, मारते हुए का हाथ पकड़ना , संयो॰ क्रि॰—लेना
- ढूँढ़ निकालना , पता लगाना , जैसे, गलती पकड़ना, चोरी पकड़ना
- कुछ करते हुए को कोई विशेष बात आने पर रोकना , टोकना , जैसे,—जहाँ वह भूल करे वहाँ उसे पकड़ना
- दौड़ने, चलने या और किसी बात में बढ़े हुए के बराबर हो जाना , जैसे,—(क) दौड़ में पहले तो दूसरा आगे बढ़ा था पर पीछे इसने पकड़ लिया , (ख) यदि तुम परिश्रम से पढ़ोगे तो दो महीने में उसे पकड़ लोगे
- किसी फैलनेवाली वस्तु में लगकर उनका अपने में संचार करना , जैसे, फूस का आग को पकड़ना, कपड़े का रंग पकड़ना
- लगकर फैलना या मिलना , संचार करना , जैसे आग का फूस को पकड़ना ९
- अपने स्वभाव या वृत्ति के अंतर्गत करना , धारण करना , जैसे, चाल पकड़ना, ढंग पकड़ना
- आक्रांत करना , ग्रसना , ग्रसना , छोपना , घेरना , जैसे, रोग पकड़ना, गठिया पकड़ना
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- किसी के हाथ में देना या रखना, थमाना, जैसे,—यह किताब उन्हें पकड़ा दो
- पकड़ने का काम कराना, ग्रहण कराना, जैसे, चोर पकड़ाना, संयो॰ क्रि—देना
पकड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपकड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में पकड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
फड़ना - ਫੜਨਾ
कैद करना - ਕੈਦ ਕਰਨਾ
गुजराती अर्थ :
पकडवुं - પકડવું
केद करवुं - કેદ કરવું
उर्दू अर्थ :
पकड़ना - پکڑنا
क़ैद - قید
कोंकणी अर्थ :
धरप
बंदिस्त करप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा