pakh meaning in hindi
पख के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह बात जो किसी बात के साथ जोड़ दी जाय और जिसके कारण व्यर्थ कुछ और श्रम या कष्ट उठाना पड़े , ऊपर से व्यर्थ बढ़ाई हुई बात , तुर्रा , जैसे,—मैं आऊँगा अवश्य पर साथ में लाने की पख न लगाइए , क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना
- ऊपर से बढ़ाई शर्त , बाधक नियम , अड़ंगा , जैसे,—इम्तहान की पख न होती तो ये उस जगह पर हो जाते
- झगड़ा , बखेड़ा , झंझट , हैरान करनेवाली बात , जैसे,—तुमने मेरे पीछे अच्छी पख लगा दी है यह रुपयों के लिये बराबर मुझे घेरा करता है , क्रि॰ प्र॰—करना , —फैलाना , —मचाना
- दोष , त्रुटि , नुक्स , जैसे,—वे इस हिसाब में यह पख निकालेंगे कि इसमें अलग अलग ब्योरा नहीं है
पख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पन्द्रह दिन का काल, पाख, पक्षियों का डैना, किसी विषय के दो या दो से अधिक परस्पर भिन्न अंगों में
पख के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कमी, दुर्गुण-लगाइब, पख लागब, नुक्स निकालना, पख निकलना
पख के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे० पाख्, प्रतिबंध, शर्त, ऐब, अडंगा, पक्ष, अमावस्या से पूर्णिमा तक तथा पूर्णिमा से अमावस्या के दिन तक होता है; ये कृष्ण पक्ष तथा शुक्ल पक्ष दो प्रकार के होते हैं
पख के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी, कलंक, दाग, कमजोरी, दोष, गड़बड़ी
पख के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आपत्ति, आक्षेप, अडंगा, ऐसी शर्त जिससे काम में बाधा पड़े
पख के ब्रज अर्थ
पख्ख
पुल्लिंग
-
दे० 'पक्ष'
उदाहरण
. सरद सुकल पखरात ।
क्रिया-विशेषण
-
पास में
उदाहरण
. भाल तिलक पख स्याम चखोडा, जननी लेत बलाइ।
पख के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चांद्रमास के और शुक्ल पक्ष; पखवारा; १५ दिन या दो सप्ताहों का समय
पख के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चान्द्रमासक अर्धक
Noun
- fortnight, moon-phase.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा