paknaa meaning in awadhi

पकना

पकना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पोकना

पकना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • महुए का पका फल; बच्चों का

    उदाहरण
    . गीत-"बूढ़ी दाई-दाई पकना खायँ, बुढ़वा भतार लैकै बँगला जायँ'

पकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पक्वावस्था को पहुँच जाना, कच्चा न रहना, अनाज, फल आदि का पुष्ट होकर काटने या खाने के योग्य होना, ऐसी अवस्था को पहुँचना जिसमें स्वाद, पूणता आदि आ जाती है, जैसे, आम पकना, खेत में अनाज पकना, संयो॰ क्रि—जाना
  • आँच या गरमी खाकर गलना या तैयार होना, सिद्ध होना, सीझना, रिंधना, जैसे, दाल पकना, रोटी पकना, रसाई पकना
  • फोड़े, फुंसी, घाव, आदि का इस अवस्था में पहुँचाना कि उसमें मवाद आ जाय, पीब से भरना
  • चौसर में गोटियों का सब घरों को पार करके अपने घर में आ जाना
  • कीमत ठहरना, सौदा पटना, मामला तै होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा