pakshaaghaat meaning in maithili
पक्षाघात के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लकबा
Noun
- hermiplegia.
पक्षाघात के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- hemiparesis, paralysis
पक्षाघात के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अर्धांग रोग जिसमें शरीर के दाहिने या बाएँ किसी पार्श्व के सब अंग (जैसे, हाथ पैर, कंधा, इत्यादि) क्रियाहीन हो जाते हैं , आधे अंग का लकवा , फ़ालिज, अंगघात
विशेष
. वैद्यक के अनुसार इस रोग में कुपित वायु शरीर के अर्धांग में भरकर और उसकी शिराओं और स्नायुओं का शोषण करके संधिबंधनों और मस्तिष्क को शिथिल कर देती है जिससे उस पार्श्व के सब अंग निष्क्रिय और निश्चेष्ट हो जाते हैं । डाक्टरों के अनुसार पक्षाघात दो प्रकार का का होता है, एक तो वह जिसमें अंगों की गति मारी जाती है, दूसरा वह जिसमें संवेदना नष्ट हो जाती है और अंग सुन्न हो जाते हैं ।
पक्षाघात के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपक्षाघात के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर का कोई भाग सुन्न और क्रियाहीन कर देने वाला वात रोग, लकवा
Noun, Masculine
- a stroke, hemiplegia, palsy.
पक्षाघात के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा