पकवान

पकवान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पकवान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dressed foods
  • a fried delicacy

पकवान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी में तलकर बनाई हुई खाने की वस्तु, जैसे, पूरी, कचौरी आदि

    उदाहरण
    . दादू एकै अलह राम है, सम्रथ साँई सोइ । मैद के पकवान सब, खाताँ होय सो होइ ।

पकवान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी या तेल में पका हुआ खाद्यं पदार्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पका हुआ अन्न, खाने की वस्तु जो घी, पानी आदि के साथ आग पर पकाई गई हो

पकवान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्का खाना. 2. घी या तेल में तली हुई भोजन सामग्री

पकवान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्वान्न, घी या तेल में तली हुई भोज्य वस्तु

पकवान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी में बनाया गया खाद्य पदार्थ

Noun, Masculine

  • dressed foods, a fried delicacy.

पकवान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकवान, तले हुए विविध भोज्य पदार्थ जो अन्न से बने हों

पकवान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घी, तेल में छाना मीठा खाद्य पदार्थ

पकवान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पका हुआ अन्न, पकवान्न।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा