पलान

पलान के अर्थ :

पलान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गद्दी या चारजामा जो जानवरों की पीठ पर लादने या चढ़ाने के लिये कसा जाता है

    उदाहरण
    . हरि घोड़ा ब्रह्मा कड़ों, बासुकि पीठ पलान । चाँद सुरज दोउ पायड़ा चढ़सी संत सुजान । . वर्षा गयो अगस्त्य की डीठी । परे पलान तुरंगन पीठी ।

पलान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं की पीठ पर चढ़ने या बोझ रखने का गद्दा

पलान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योजना, प्लान

Noun, Masculine

  • plan.

पलान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खा-पीकर हृष्ट-पुष्ट, पाला लगा हुआ खेत व कृषि

पलान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योजना,

पलान के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जानवरों की पीठ पर लादने या चढ़ने के लिए डाला जाने वाला गद्दा या चारजामा, टाट-पलान; पलानी बनाने या फूस से छाने के पहले बाँस के फटे की टठरी

पलान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जीन

Noun

  • saddle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा