palankaa meaning in hindi

पलंका

पलंका के अर्थ :

पलंका के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत दूर का स्थान , अति दूरवर्त्ती स्थान

    विशेष
    . प्राचीन भारतवासी लंका को बहुत दूर समझते थे इस कारण अत्यंत दूर के स्थान को पलंका (परलंका) जिसका अर्थ है 'लंका से दूर या दूर का देश' बोलने लगे । अब भी गाँवों में इस शब्द का इसी अर्थ में व्यवहार होता है ।

    उदाहरण
    . तेह्वि की आग ओहू पुनि जरा । लंका छोड़ि पलंका परा ।

  • लंका से भी और आगे का अर्थात् बहुत दूर का स्थान

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पल्यंक, पलंग

    उदाहरण
    . चारिउ पवन झकोरै आगी । लंका दाहि पलंका लागी ।

पलंका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लका के पास का एक टापू; दूर देश, बहुत दूर स्थित स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा