पलस्तर

पलस्तर के अर्थ :

पलस्तर के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी, चूने आदि के गारे का लेप जो दीवार आदि पर उसे बराबर सीधी और सुड़ौल करने के लिये किया जाता है , क्रि॰ प्र॰—करना

पलस्तर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पलस्तर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पलस्तर से संबंधित मुहावरे

पलस्तर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीत आदि पर गारे, सीमेट का लेप

पलस्तर के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्लास्टर.1. चूना, कंकड़, सीमेंट, बालू आदि से तैयार किया हुआ एक तरह का लेप जो दीवार आदि पर चढ़ाया जाता है. 2. हड्डी जोड़ने के लिए एक प्रकार का लेप

पलस्तर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवार आदि पर किया जाने वाला मिट्टी, चूना व सीमेंट का लेप

पलस्तर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलस्तर सीमेंट, चूना या मिट्टी की छाप

पलस्तर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भीत, छत, धरातल आदि पर सीमेंट-बालू या मिट्टी के घोल का लेप; हड्डी आदि टूटने पर चढ़ाने का एक प्रकार के लेप की पट्टी

पलस्तर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लेबा, लेपना
  • हाड़ टुटलापर बान्हल गेल संचार-रोधक पट्टी

Noun

  • plaster.
  • bandage made by plastering.

पलस्तर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवारों आदि पर सीमेन्ट या चूने का लेप लगाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा