पलटा

पलटा के अर्थ :

पलटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तर, पत्रोत्तर, तवे पर रोटी सेकने, पराठा सेकने के लिए लोहे का कौंचा जो रोटी को दोनों तरफ जो रोटी को दोनों तरफ सेकने के लिए अलट पलट करता है, उसे पलटा कहा जाता है

पलटा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलटने की क्रिया या भाव , नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे होने की क्रिया या भाव , घूमने, उलटने या चक्कर खाने की क्रिया या भाव , परिवर्तन , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना
  • बदला , प्रतिफल , जैसे,— उसने अपनी करनी का पलटा पा लिया , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना
  • नाव में वह पटरी जिसपर नाव का खेनेवाला बैठता है
  • गान में जल्दी जल्दी थोड़े से स्वरों पर चक्कर लगाना , गाते समय ऊँचे स्वर तक पहुँचकर खूबसूरती के साथ फिर नीचे स्वरों की तरफ मुड़ना
  • लोहे या पीतल की बड़ी खुरचनी जिसका फल चौकोर न होकर गोलाकार होता है , इससे बटलोही में से चावल निकालते और पूरी आदि उलटते हैं , ६० कुश्ती का एक पेंच

    विशेष
    . इसमें जब ऊपरवाला पहलवान नीचे पडें हुए पहलवान की कमर पकडता है तब नीचेवाला पट्ठा अपने दाहिने पैर के पंजे ऊपरवाले की टाँगों के बीच से डालकर उसकी बाई टाँग को फँसा लेता है और दाहिने हाथ से उसकी बाई कलाई पकड़कर झटके के साथ अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है और ऊपर का पहलवान चित गिर जाता है ।

पलटा से संबंधित मुहावरे

  • पलटना खाना

    दशा या स्थिति का उलट जाना, घूमकर या बदलकर विपरीत स्थिति या दशा में पहुँच जाना, चक्कर खाना

पलटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला उलटफेर, परिवर्तन, प्रतिफल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' पलड़ा

पलटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक लोहे या पीतल का बर्तन जिससे पकनेवाली वस्तु पलटी जाती है

पलटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलटने का कार्य या भाव. 2. प्रतिफल. 3. बदला. 4. परांठा. 5. कुश्ती का एक दाँव

पलटा के गढ़वाली अर्थ

  • दे० ताच

पलटा के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अदल-बदल की किया, बदलना, विनिमय

पलटा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • किसानों द्वारा खुद या मजदूर द्वारा एक दूसरे का काम करने-कराने का प्रचलन, जन पैंचा, बदला, बदली, अदला-बदली, पलटा-पलटी; दो व्यक्तियों के बेटा-बेटी का विवाह, गोलट; बैना आदि का लेन-देन; वाहन के उलट जाने या झुक जाने की दशा; कुश्ती का एक दाव; बदला; नाव खेने वा

पलटा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा