palihar meaning in bhojpuri

पलिहर

पलिहर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पलिहर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्षा ऋतु में जोतकर बिना बोए छोड़ा गया खेत;

    उदाहरण
    . पलिहर में गोहूँ बो द।

Noun, Masculine

  • farm ploughed but left unsown in the rainy season.

पलिहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह खेत जिसमें चैती फसल में कोई जिस बोने के लिये अगहनी या भदई फसल में कुछ न बोया जाय और जो केवल जोतकर छोड़ दिया जाय , वह खेत जो बरसात में बिना कुछ बोए केवल जोतकर छोड़ दिया गया हो , चौमासा , क्रि॰ प्र॰—छोड़ना , —रखना ,

    विशेष
    . ईख, शकरकंद, गेहूँ, अफीम, आदि बोने के लिये प्रायः ऐसा करते हैं । अन्य धान्यों के लिये बहुत कम पलिहर छोड़ते हैं ।

पलिहर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा