pallavgraahii meaning in english

पल्लवग्राही

पल्लवग्राही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पल्लवग्राही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a smatterer
  • smattering, superficial

पल्लवग्राही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जानकारी जो पूरी न हो, अधूरा ज्ञान

विशेषण

  • जिसमें पल्लव लगे हों, पल्लवयुक्त
  • (लाक्षणिक अर्थ) किसी विषय का सम्पक् ज्ञान न रखने वाला, वह जो किसी विषय का पूरा या यथेष्ट ज्ञान न रखता हो, रहस्य से अनभिज्ञ केवल ऊपरी या मोटी-मोटी बातों का जानने वाला

    उदाहरण
    . पल्लवग्राही को ज्ञान की गहनता की क्या समझ जो उससे आप कुछ पूछें।

पल्लवग्राही के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • केवल फुनगी छुइनिहार, अगम्भीर (ज्ञान)

Adjective

  • superficial (knowledge), smattering.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा