पलथा

पलथा के अर्थ :

पलथा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाबाजी, विशेषतः पानी में कलैया मारने की क्रिया या भाव, कलैया मारने की क्रिया या भाव, क्रि॰ प्र॰—मारना
  • कलाबाजी, विशेषतः पानी में कलैया मारने की क्रिया या भाव, , क्रि० प्र०-मारना
  • दे० ' पलथी '

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'पलथी'

पलथा के अवधी अर्थ

पुल्लिंग

  • ज़ोर से या जल्दी मारी हुई

पलथा के बुंदेली अर्थ

पल्था

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालथी मारकर जल में कूदने की एक मुद्रा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालथी मारकर पानी में तैरना

पलथा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • उल्टा;

    उदाहरण
    . डिब्बा के पलथा कद।

Adjective

  • upside down.

पलथा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वाहन के उलटने या एक ओर झुकने की दशा; पलटी-पलटा, उथल-पुथल, दाव-पेंच

पलथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूनू ठेहुन मोड़ि दूनू पाएर जाँघपर चढ़ाए बैसलासँ बनल स्थिति

Noun

  • posture of sitting cross-legged.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा