palthii meaning in english
पलथी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see पालथी
पलथी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक आसन जिसमें दाहिने पैर का पंजा बाएँ और बाएँ पैर का पंजा दाहिने पट्टे के नीचे दबाकर बैठते हैं और दोनों टाँगे ऊपर नीचे होकर दोनों जाँघों से दो त्रिकोण बना देती हैं , स्वस्तिकासन , पालती , क्रि॰ प्र॰—मारना , —लगाना , विशेष— जिस आसन में पंजों की स्थापना उपर्युक्त प्रकार से न होकर दोनों जाँघों के ऊपर अथवा एक के ऊपर दूसरे के नीचे हो उसे भी पलथी ही कहते हैं
पलथी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपलथी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पालथी मारब
पलथी के कन्नौजी अर्थ
पल्थी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने का एक आसन
पलथी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दाहिने और बाँये पैरों के पंजों को क्रम से बायीं और दाहिनी जांघों के नीचे दबाकर बैठने का एक आसन
पलथी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोनों पैर मोड़कर एक दूसरे पर रखी हुई स्थिति, आसन
पलथी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दाएँ पैर का पंजा बाई ओर और बाएँ पैर का पंजा दाहिनी ओर करके बैठने की मुद्रा, सुखासन, पालथी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा