पनाह

पनाह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पनाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • shelter, refuge

पनाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शत्रु से, संकट या कष्ट से बचाव या रक्षा पाने की क्रिया या भाव , शरण लेने का स्थान; शरण्य, त्राण , बचाव

    उदाहरण
    . महिमा मँगोल ताकी पनाह । बैठ्यो अडोल तिन गही बाह ।

  • रक्षा पाने का स्थान , बचाव का ठिकाना , शरण , आड़ , ओट , क्रि॰ प्र॰—ढूँढ़ना , —देना , —पाना , —माँगना

पनाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पनाह से संबंधित मुहावरे

  • किसी से पनाह माँगना

    किसी बहुत ही अप्रिय या अनिष्ट वस्तु अथवा व्यक्ति से दूर रहने की कामना करना , किसी से बहुत बचने की इच्छा करना , जैसे,—आप दूर रहिए, मैं आपसे पनाह माँगता हूँ

  • पनाह लेना

    विपत्ति से बचने के लिए रक्षित स्थान में पहुँचना, शरण लेना

पनाह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुश्मन आदि से बचाव. 2. शरण. 3. आड़. 4. शरण लेने की जगह

पनाह के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरण, आश्रय, डाकुओं को आश्रय

पनाह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • त्राण , . बचाव ; रक्षा का स्थान

पनाह के मगही अर्थ

पनाही

संज्ञा

  • आश्रय, शरणागत होने का भाव; बचाव, शत्रु आदि से रक्षा संबंधी काम; सुरक्षित जगह, पनाह मांगल-शरण गहना, आश्रय खोजना

पनाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चौड़ाइ (कपड़ाक)|

Noun

  • width of cloth. cf पनहा।

पनाह के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षा, शरण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा