पनारी

पनारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पनारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी रेखा

    उदाहरण
    . सिर पर रोरी और सिंदूर की पनारी निकाल सुंदर चुटिला देकर वह सुढार वेणी गुथूँ ।

पनारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • diminutive of पनाला

पनारी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पनाला

पनारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली, मोरी. 2. धारा, बहाव

पनारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रहँट की पनाली जिसमें होकर पानी नीचे तक आता है

पनारी के मैथिली अर्थ

  • उपरसँ मूनल नाला वा पनिबट
  • भीतरसँ मुह फोड़ि बहराएल जलधारा
  • covered drain/water course.
  • stream burst out of ground.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा