panch meaning in english
पंच के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- an allomorph of पंच (five) used in a number of compound words
- five
पंच के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- पाँच , जो संख्या में चार से एक अधिक हो
- विस्तृत, फैला हुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच या अधिक मनुष्यों का समुदाय । समाज । जनसाधारण । सर्वसाधारण , जनता , लोक , जैसे,—पंच कहैं शिव सती विवाह , पुनि अवड़ेरी नरायनि ताही , — तुलसी (शब्द) , (ख) साँई तेली तिलन सो कियो नेह निर्वाह , छाँटि पटकि ऊजर करी दई बड़ाई ताहि , दई बड़ाई ताहि सिगरे जानी , दै कोल्हू मे पेरि करी एकतर घानी , —गिरिधर (शब्द)
- राज करैं वे धेन तुम्हारी नँदहि कहति सुनाई , पंच की भीख सूर बलि मोहन कहति जशोदा माई , —सूर (शब्द) पंच की दुहाई =
- पाँच वा अधिक अदमियों का समाज जो किसी भगड़े या मामले को निबटाने के लिये एकत्र हो , न्याय करनेवाली सभा , क्रि॰ प्र॰—बुलाना
- दलाल , (दलाल)
- किसी विषय विशेष में मुख्यता प्राप्त करनेवाला व्यक्ति
पंच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपंच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपंच से संबंधित मुहावरे
पंच के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पञ्च
पंच के कन्नौजी अर्थ
पंचु
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच की संख्या. 2. किसी विवाद का फैसला करने वाले लोग
पंच के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पांचों में से एक, पांच से सम्बद्ध, पंच समुदाय का एक सदस्य, पंच, पंचायत का सदस्य
पंच के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पंचायत का सदस्य, जन-प्रतिनिधि ; विवाद के निर्णय हेतु नियुक्त व्यक्ति समूह |
- पांच की संख्या वाले कुछ व्यक्तियों, स्थलों, पदार्थों, वस्तुओं के साथ लगने वाला पूर्वसर्ग यथा पंचप्रयाग, पंचधाम, पंच पांडव
विशेषण
- चार और एक, पांच
Noun, Masculine
- one of the five member of rural committee; members of arbitrator committee.
Adjective
- numeral of five, compostion of five.
पंच के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निर्णायक, किसी शाल में कसने के लिए ठोकी जाने वाली पतली और चौड़ी लकड़ी, बाँस की चपटी सींक, न्यायकर्ता
पंच के ब्रज अर्थ
पँच
विशेषण
- पाँच की संख्या
पंच के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पाँच की संख्या या अंक कोई विवाद सुलझाने के लिए इकट्ठे हुए चुने या मनोनीत व्यक्ति; निर्णायक; ग्राम पंचायती राज की न्यायपालिका का निर्वाचित सदस्य; समाज, समुदाय
पंच के मालवी अर्थ
विशेषण
- पाँच की संख्या या अंक,समुदाय, समाज, जनता, लोग, कुछ आदमियों का चुना हुआ दल जो झगड़ा या मामला निपटाने के लिये नियत हो, जिसका निर्णय दोनों पक्षों को मान्य हो, न्याय करने वाला समाज, पंचगण।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा