पंचामृत

पंचामृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पंचामृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mixture of milk, curd, sugar, ghee and honey

पंचामृत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का स्वादिष्ट पेय द्रव्य जो दूध, दही, घी, चीनी और मधु मिलाकर बनाया जाता है

    विशेष
    . पुराण, तंत्रादि के अनुसार यह देवताओं को स्नान कराने और उन्हें अर्पित करने के काम में आता है।

  • (आयुर्वेद) पाँच गुणकारी औषधियाँ—गिलोय, गोखरू, मुसली, गोरखमुंडी और शतावरी

विशेषण

  • पाँच वस्तुओं के योग से निर्मित

पंचामृत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध-दही, घी, मधु, शर्करा से बना पेय जो देवताओं को स्नान कराने और चढ़ाने के लिए प्रयोग में आता है, पाँच द्रव्यों का समाहार
  • गुरुच, गोखरू, मुसली, मुंडी और शतावर-इन पाँच औषधियों का योग

पंचामृत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • गाय के दूध, दही, घी, मधु और चीनी का मिश्रण जो हिदुओं में पूजा की समाप्ति पर प्रसाद स्वरूप बाँटा जाता है

Adjective

  • mixture of five items- cow milk, curd, ghee, honey and sugar

पंचामृत के बुंदेली अर्थ

पंचामिर्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल जिससे ठाकुर जी को स्नान कराया जाता है, पंचामृत

पंचामृत के मगही अर्थ

पंचामरित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध, दही, घी, शक्कर तथा मधु से तैयार एक पेय जिसे सत्यनारायण की पूजा के अवसर पर शालिग्राम को स्नान कराकर बाँटते हैं

पंचामृत के मैथिली अर्थ

पञ्चामृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय के दूध, घी, दही, शहद और कच्ची चीनी का मिश्रण जो देवताओं को अर्पित किया जाता है

Noun, Masculine

  • mixture of cow milk, ghee, curd, honey and raw sugar offered to deity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा