panchaamrit meaning in hindi
पंचामृत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का स्वादिष्ट पेय द्रव्य जो दूध, दही, घी, चीनी और मधु मिलाकर बनाया जाता है
विशेष
. पुराण, तंत्रादि के अनुसार यह देवताओं को स्नान कराने और उन्हें अर्पित करने के काम में आता है। - (आयुर्वेद) पाँच गुणकारी औषधियाँ—गिलोय, गोखरू, मुसली, गोरखमुंडी और शतावरी
विशेषण
- पाँच वस्तुओं के योग से निर्मित
पंचामृत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mixture of milk, curd, sugar, ghee and honey
पंचामृत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध-दही, घी, मधु, शर्करा से बना पेय जो देवताओं को स्नान कराने और चढ़ाने के लिए प्रयोग में आता है, पाँच द्रव्यों का समाहार
- गुरुच, गोखरू, मुसली, मुंडी और शतावर-इन पाँच औषधियों का योग
पंचामृत के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- गाय के दूध, दही, घी, मधु और चीनी का मिश्रण जो हिदुओं में पूजा की समाप्ति पर प्रसाद स्वरूप बाँटा जाता है
Adjective
- mixture of five items- cow milk, curd, ghee, honey and sugar
पंचामृत के बुंदेली अर्थ
पंचामिर्त
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल जिससे ठाकुर जी को स्नान कराया जाता है, पंचामृत
पंचामृत के मगही अर्थ
पंचामरित
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध, दही, घी, शक्कर तथा मधु से तैयार एक पेय जिसे सत्यनारायण की पूजा के अवसर पर शालिग्राम को स्नान कराकर बाँटते हैं
पंचामृत के मैथिली अर्थ
पञ्चामृत
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाय के दूध, घी, दही, शहद और कच्ची चीनी का मिश्रण जो देवताओं को अर्पित किया जाता है
Noun, Masculine
- mixture of cow milk, ghee, curd, honey and raw sugar offered to deity.
पंचामृत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा