panchaayat meaning in english
पंचायत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a village assembly
- arbitration or a body of arbitrators
- an assembly of elected representatives
- (a gathering for) gossip-mongering
पंचायत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी विवाद, झगड़े या और किसी मामले पर विचार करने के लिये अधिकारियों या चुने लोगों का समाज , पंचों की बैठक या सभा , कमेटी , जैसे—(क) बिरादरी की पंचायत , (ख) उन्होंने अदालत में न जाकर पंचायत से निपटारा कराना हि ठीक समझा , क्रि॰ प्र॰—बैठना , —बैठना , —बटोरना
उदाहरण
. पंचायत का फैसला न मानने के कारण गाँववालों ने श्यामू का हुक्का-पानी बंद कर दिया । . पंचों ने बिना निर्णय लिए ही पंचायत समाप्त कर दी गई । - बहुत से लोगों का एकत्र होकर किसी मामले या झगड़े पर विचार , पंचों का वाद विवाद , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- एक साथ बहुत से लोगों की बकवाद
पंचायत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपंचायत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपंचायत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फैसला करने का
पंचायत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पंचों की मंडली या सभा, किसी विवाद के सम्बन्ध में पंच समुदाय द्वारा किया जाने वाला विचार या उनकी बैठक; कई आदमियों का एकत्र होकर इधर-उधर की बातें करना, गपशप करना
पंचायत के गढ़वाली अर्थ
- ग्रामीण क्षेत्र में किसी विवाद या झगड़े को सुलझाने वाली अथवा विकास के कार्य करने वाली एवं उसका प्रशासन देखने वाली चयनित सभा; एक साथ कई लोगों की बकवाद
पंचायत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी विवाद या झगड़े का निपटारा करने के लिये चुने हुए लोगों का समाज या दल।
अन्य भारतीय भाषाओं में पंचायत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पंचाइत - ਪੰਚਾਇਤ
गुजराती अर्थ :
पंचायत - પંચાયત
उर्दू अर्थ :
पंचायत - پنچایت
कोंकणी अर्थ :
पंचायत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा